अगर आपको नही पता है तो बता दु की YouTube पर बहुत दिनों से Dark Mode दिया गया है, हो सकता है आपको नही पता हो लेकिन आज हम बताएंगे कि YouTube में Dark Mode कैसे Enable करते है. YouTube में डार्क मोड चालू करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
यूट्यूब डार्क मोड चालू कैसे करें ? YouTube Dark Mode को एंड्राइड फ़ोन में इनेबल करने के लिए आपको अपने YouTube एप्प को अपडेट करना होगा ( Update Version 13.35.51 ) या Latest Version YouTube App को अपने फ़ोन में रिइंस्टॉल करें।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने YouTube App को अपडेट करें , अपडेट Version 13.35.51 हैं जिसमे आपको Dark Mode Enable करने का Option मिलेगा।
Step 2. अब आपको YouTube App को Open करना हैं , और दाहिने कोने पर Profile Icon पर क्लिक करना हैं।
YouTube:- Update Now
Step 3. अब आपको Settings पर क्लिक करना हैं , उसके बाद आपको General पर क्लिक करना हैं।
Step 4. अब आपके सामने में Second Option में Dark Mode दिखेगा , जिसको Enable कर देना हैं।
अब आपका यूट्यूब डार्क मोड ऑन यानी Background Black हो चुका होगा, अब आप Dark Mode का आनंद ले सकेंगे, और आपके आंखों को भी आराम मिल पायेगा साथ ही आपके फ़ोन की बैटरी भी बचत होगी।
Conclusion
आज आपने इस पोस्ट की मदद से अपने YouTube dark mode कैसे use करें, उसके बारें में जानकारी शेयर किए हैं और उस फ़ीचर को चालू कैसे करें इसके बारे में हम बतलाए हैं।
No comments:
Post a Comment